बरवाडीह. छिपादोहर-बरवाडीह मुख्य पथ पर स्थित उकामांड पुलिया जर्जर हो चुकी है. यहां कभी भी हादसा हो सकता है. पुलिया कई जगह धंस गयी है.
जिससे वहां गड्ढा बन गया है. बड़े वाहन तो दूर, छोटे वाहन के गुजरने पर भी डर लगता है. गड्ढे के कारण यहां कई छोटी-मोटी दुर्घटना घट चुकी है. पांच वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक हरिकृष्ण सिंह से पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की गयी थी. विधायक ने मरम्मत का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया था, लेकिन हालत जस की तस है. हरिकृष्ण सिंह दूसरी बाद विधायक बने हैं, ऐसे में उकामांड के ग्रामीणों ने पुन: उनसे पुलिया का निर्माण या जीर्णोद्धार कराने की मांग की है.