23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के जन्म की झांकी निकाली

22 बीएआर 1पी झांकी प्रस्तुत करते कलाकारछिपादोहर. संत मरियम उच्च विद्यालय परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में छिपादोहर पल्ली के लोगों ने हिस्सा लिया. शुभारंभ पल्ली सचिव फा. अगुस्टिन खेस ने चरनी में दीप जला कर की. संचालन संजु तिर्की व जोस्फीन मिंज ने संयुक्त रूप से किया. सामूहिक प्रार्थना में काफी […]

22 बीएआर 1पी झांकी प्रस्तुत करते कलाकारछिपादोहर. संत मरियम उच्च विद्यालय परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में छिपादोहर पल्ली के लोगों ने हिस्सा लिया. शुभारंभ पल्ली सचिव फा. अगुस्टिन खेस ने चरनी में दीप जला कर की. संचालन संजु तिर्की व जोस्फीन मिंज ने संयुक्त रूप से किया. सामूहिक प्रार्थना में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. वहीं कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. बैगा टोला, हंसराज टोला, बाघ टोला के लोगों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. लात खांभीखास की यूथ टीम ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की झांकी प्रस्तुत की. मौके पर नगालैंड की सिस्टर बेरोनिका ने कहा कि मनुष्य को प्रभु यीशु के मुख से निकले हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए. फादर सुरेश ने कहा कि ईश्वर का आदेश है कि हम एक-दूसरे से प्रेम करें. मौके पर फा. नार्वेट, सि रोसिलिया सिप्रियन मिंज, बृजिनिया कच्छप, सेलिना खलखो, महेंद्र उरांव, मेरी नीलम बाड़ा, अगुस्टीना मिंज, रॉबर्ट सोरेंग, दीपक चौरांठ समेत काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे. लॉटरी ड्रॉ : क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर लॉटरी ड्रॉ निकाला गया. प्रथम पुरस्कार लल्लू यादव को रंगीन टीवी, द्वितीय पुरस्कार शुभा टेटे को ओरिएंट पंखा, तृतीय पुरस्कार चंचला कुमारी को नोकिया सेट मिला. जबकि 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सोलर स्ट्रीट चार्जर लाइट फादर अगुस्टिन ने प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें