Advertisement
टुढ़ामू कोल साइडिंग में मजदूर घायल
ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार चंदवा : उपायुक्त द्वारा कोयला परिवहन बंद रखने के निर्देश के बावजूद आम्रपाली से टुढ़ामू साइडिंग में रविवार की सुबह नौ बजे कोयला लोड ट्रक (जेएचवन9ए/6991) पहुंचा. ट्रक का पिछला डाला खोलने के दौरान श्रमिक अलौदिया निवासी गणोशी भुइयां (पिता स्व चतुरिया भुइयां) घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट […]
ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
चंदवा : उपायुक्त द्वारा कोयला परिवहन बंद रखने के निर्देश के बावजूद आम्रपाली से टुढ़ामू साइडिंग में रविवार की सुबह नौ बजे कोयला लोड ट्रक (जेएचवन9ए/6991) पहुंचा.
ट्रक का पिछला डाला खोलने के दौरान श्रमिक अलौदिया निवासी गणोशी भुइयां (पिता स्व चतुरिया भुइयां) घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट है. थानेदार उपेंद्र मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक सुरेश यादव पुलिस के कब्जे में है.
दूसरी ओर कोयला व्यवसायियों ने घटना को छिपाने के उद्देश्य से श्रमिक गणोशी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न करा कर साहू नर्सिग होम में दाखिला कराया. सूचना मिलने पर थानेदार साहू नर्सिग होम पहुंचे. परिजनों से आवश्यक जानकारी ली. गणोशी घर का मुख्य कमाऊ सदस्य है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस संबंध में चंदवा थाना में ट्रक मालिक नवीन कुमार (बालूमाथ) व चालक सुरेश यादव (डाढ़ा, बारियातू) पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement