13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया किट सरकारी, जांच निजी हाउस में

मरीजों की मुफ्त जांच के लिए मुहैया कराया जाता है बालूमाथ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ इन दिनों सुर्खियों में है. सरकार द्वारा मरीजों की मुफ्त जांच के लिए मलेरिया किट दिये जाते हैं. इस मलेरिया किट का उपयोग निजी जांच घर में हो रहा है. इस जांच के एवज में पैसे की उगाही की […]

मरीजों की मुफ्त जांच के लिए मुहैया कराया जाता है
बालूमाथ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ इन दिनों सुर्खियों में है. सरकार द्वारा मरीजों की मुफ्त जांच के लिए मलेरिया किट दिये जाते हैं. इस मलेरिया किट का उपयोग निजी जांच घर में हो रहा है. इस जांच के एवज में पैसे की उगाही की जा रही है.
सोनी कुमारी का इलाज दो अक्तूबर 2014 को एक सरकारी चिकित्सक के निजी प्रैक्टिस हाउस में कराया गया. चिकित्सक ने ऑप्टिमल एवं वी डॉल जांच कराने की परची काट दी. मरीज ने रौनक जांच घर में इलाज कराया. जिस मलेरिया किट से जांच की गयी, वह किट सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त जांच के लिए डॉक्टरों को मिला था.
सरकारी किट निजी जांच घर में कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. रविवार को एक यूनिट मलेरिया किट एक मरीज ने पत्रकारों को उपलब्ध कराया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय लकड़ा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे सरकारी कार्य से बाहर हैं. अभी कुछ नहीं कह सकते. वहीं रौनक जांच घर के टेक्नीशियन रवींद्र कुमार ने कहा कि उसने आनंद फार्मा मेडिकल हॉल, बालूमाथ से किट खरीदा था. वह कहां से किट लाते हैं, इसकी जानकारी नहीं है. किट पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ है. इधर, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने इस मामले में उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें