बालूमाथ. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अंचल कार्यालय में शनिवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्यापक त्रुटि का निराकरण, दाखिल खारिज, उत्तराधिकार बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण समेत विभिन्न राजस्व कार्य, भूमि मापी, ऑनलाइन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया गया. शिविर में कुल 22 आवेदन आये. सीओ विजय कुमार ने बताया कि सभी आवेदनों की जांच की जा रही है. शीघ्र ही निष्पादन किया जायेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को यह शिविर लगाया जायेगा. यह चार मार्च 2025 तक जारी रहेगा. मौके पर प्रधान सहायक मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी बिरेंद्र टोप्पो, विकास शर्मा, दयालु केरकेट्टा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है