लातेहार : जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 30 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जैक द्वारा सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केंद्रों के अंदर एवं उसके बाहर की गतिविधियों की जानकारी […]
लातेहार : जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 30 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जैक द्वारा सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है.
परीक्षा केंद्रों के अंदर एवं उसके बाहर की गतिविधियों की जानकारी मिल सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जैक ने पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाये जाने के बाद एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
कदाचार मुक्त हुई परीक्षा : लातेहार. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार को शांति एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक में उर्दू, बंगला व ओड़िशा विषय की परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा में जिले में 588 परीक्षार्थियों में 584 शामिल हुए, जबकि इंटर की परीक्षा में हिंदी ए, हिंदी बी एवं अंग्रेजी ए विषय की परीक्षा आयोजित की गयी.
परीक्षा में 784 में से 762 परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी केंद्रों में पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गयी थी. डीइओ सीबी सिंह ने महुआडांड़ व लातेहार के कई परीक्षा केंद्र एवं सीसीटीवी मॉनीटरिंग रूम का निरीक्षण किया.