लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उसके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
जनता दरबार के दौरान सदर प्रखंड के पेशरार गांव निवासी अब्दुल खलीक ने आवेदन देकर पेशरार पंचायत भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने, मुखिया पति द्वारा अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने एवं दोषी पाये जाने पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही.
सदर प्रखंड की तरवाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने आवेदन देकर सामुदायिक भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि तरवाडीह के दक्षिणी आंगनबाड़ी केंद्र भवन क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद सामुदायिक भवन में केंद्र संचालन करवाया जा रहा था.
लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन बन गया है लेकिन अब तक आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दबार में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप व डीपीआरओ रोहीत कंडुलना उपस्थित थे.