23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में लेवी वसूलने पहुंचे दो उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार : संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के दो उग्रवादियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लातेहार इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने यह जानकारी मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि बरवाडीह-टोरी रेल परियोजना में एजेंसी ट्रेक्स एंड टावर्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य […]

लातेहार : संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के दो उग्रवादियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लातेहार इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने यह जानकारी मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि बरवाडीह-टोरी रेल परियोजना में एजेंसी ट्रेक्स एंड टावर्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

इस निर्माण कार्य में उग्रवादियों द्वारा लेवी की मांग ठेकेदार से की जा रही थी. 10 फरवरी को संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के दोनों उग्रवादी बाइक से कार्यस्थल पर पहुंचे और रंगदारी की मांग की.

उग्रवादियों ने काम बंद कराने का भी प्रयास किया. इसकी सूचना एसपी प्रशांत आनंद को मिली. श्री आनंद ने तत्काल उन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. इसके बाद पुलिस ने नावाडीह (लातेहार) गांव के पास मो बाबर अंसारी और मो परवेज अंसारी (दोनों डीही, लातेहार) को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. कंपनी के निदेशक विकास तिवारी के लिखित आवेदन पर दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें