23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास की जयंती मनायी गयी

बेतला : बेतला से सटे पोखरी खुर्द में संत रविदास की जयंती पर दोगोला का आयोजन किया गया. मुकाबला प्रेम गिरि व मिथिलेश कुमार के बीच हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बेतला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश रजक ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत रविदास के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. […]

बेतला : बेतला से सटे पोखरी खुर्द में संत रविदास की जयंती पर दोगोला का आयोजन किया गया. मुकाबला प्रेम गिरि व मिथिलेश कुमार के बीच हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बेतला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश रजक ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत रविदास के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.

उन्होंने प्रेम व भाईचारे की को बढ़ाने पर बल दिया था. कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष अलीहसन अंसारी, अखिलेश प्रसाद यादव ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह कमेटी के रघुनन्दन राम, गरीबा राम, कामता राम लिलेश्वर सिंह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, संजय राम, लक्ष्मी प्रसाद, सिद्धेश्वर पासवान, समाजसेवी अकरम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. सतबरवा. सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के बारी, नौरंगा , रेवारातू, बोहिता गांव में संत शिरोमणि रविदास जी की मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश सिंह चेरो, राणा प्रताप कुशवाहा, आशीष कुमार सिन्हा व प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह समेत कई लोगों ने भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर अवधेश सिंह चेरो ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी एक ऐसे संत थे, जिन्होंने अंतिम क्षण तक समतामूलक समाज की कल्पना किया. मौके पर राणा प्रताप कुशवाहा, आशीष कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालक रवींद्र विश्वकर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें