लातेहार : जिला मुख्यालय के महिला थाना में पदस्थापित एएसआइ राजेंद्र प्रसाद को एसीबी पलामू की टीम ने बुधवार को शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के समीप आइसीआइसीआइ बैंक के बाहर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. श्री प्रसाद ने सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ की कुमारी दीपा रौशन से केस में मदद करने के बदले रिश्वत मांगी थी.
दीपा रौशन ने अपने पति रंजीत कुमार गुप्ता (आमस, गया, बिहार) के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसी केस में एएसआइ श्री प्रसाद ने मदद करने और पति को गिरफ्तार करने के लिए दस हजार रुपये की मांग की थी. दीपा रौशन ने इसकी सूचना एसीबी को दी.
दीपा रौशन ने बुधवार को जैसे ही एएसआइ को रिश्वत की राशि दी कि एसीबी की टीम ने ऐन मौके पर उन्हें पकड़ लिया. बताते चलें कि सोमवार को श्री प्रसाद ने उक्त मामले में न्यायालय से निर्गत वारंट के बाद दीपा के पति को गया जिला के आमस से गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.