जम्मूतवी एक्सप्रेस से गढ़वा जा रहा था छात्र
लातेहार : चंडीगढ़ में बीटेक की पढ़ाई करने वाला एक छात्र दीपक कुमार नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. वह गढ़वा जिला का रहने वाला है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि उसे जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से बेहोशी की हालत में लातेहार में उतारा गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
पीड़ित युवक दीपक कुमार ने बताया कि वह पंजाब के चंडीगढ़ में बीटेक की पढ़ाई करता है और वह गढ़वा अपने घर आने के लिए जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार हुआ था. सोमवार की रात्रि उसके बगल वाली सीट में बैठे युवक से बातचीत करते हुए काफी घुल मिल गया. बाद में उस युवक ने खाने के लिए एक बिस्कुट दिया. बिस्कुट खाने के बाद वह बेहोश हो गया. जब उसे थोड़ा होश आया तो अपने परिजन को इसकी सूचना दी.
परिजनों ने इसकी सूचना लातेहार थाना को दी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उसे उक्त ट्रेन से लातेहार उतार लिया और सदर अस्पताल में भर्ती करा कर उसका इलाज कराया. थानेदार श्री गुप्ता ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने दीपक का मोबाइल व चार्जर व पाकेट से पैसा निकाल लिया था. इसकी सूचना रेलवे थाना को दी गयी है.