स्काउट गाइड ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
Advertisement
रंगोली बनाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया
स्काउट गाइड ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान लातेहार : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर भारत स्काउट गाइड द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता किया गया. जिला संगठन आयुक्त सोनू कुमार सोनी और जिला प्रशिक्षण संजीव कुमार पासवान के निर्देशन में अनुमंडल कार्यालय […]
लातेहार : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर भारत स्काउट गाइड द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता किया गया. जिला संगठन आयुक्त सोनू कुमार सोनी और जिला प्रशिक्षण संजीव कुमार पासवान के निर्देशन में अनुमंडल कार्यालय परिसर व समाहरणालय मोड़ के अलावा धर्मपुर में रंगोली एवं अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर जिला संगठन आयुक्त श्री सोनी ने कहा कि मतदान हमारा नैतिक व संवैधानिक अधिकार है, हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए.
वहीं जिला प्रशिक्षक श्री पासवान ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रत्येक मतदाता का वोट करना आवश्यक है. मौके पर स्काउट गाइड के रोवर कुंदन कुमार व रेंजर कविता कुमारी के अलावा कई स्काउट और गाइड के सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement