लातेहार : विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बालक व बालिका उवि में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों की जानकारी लेते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी को दिया.
Advertisement
अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
लातेहार : विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बालक व बालिका उवि में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों की जानकारी लेते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रशिक्षण […]
उन्होंने पीठसीन पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर चुनाव कार्य को पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाने की अपील की. मौके पर उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एस राय उपस्थित थे.
पीडब्ल्यूडी कोषांग की हुई समीक्षा: उपायुक्त जिशान कमर ने पीडब्ल्यूडी (पर्सन विथ डिसेबिलिटि) कोषांग की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिले के एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं हों, इसे सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की बूथों की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने प्रखंड के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचान की जिम्मेवारी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया.
उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अत्यंत लाचार पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मतदान केंद्र में रखने का निर्देश दिया गया. ऐसे मतदान केंद्र जहां पांच से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं, वहां दो व्हील चेयर रखने का निर्देश दिया गया है. मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement