महुआडांड़ : विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ टूडू दिलीप के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली में प्रखंड के सभी बीएलओ, प्रखंड व अंचल कर्मियों के अलावा आवासीय बालिका विद्यालय रामपुर व डिपाटोली के छात्र-छात्राएं शामिल थे. रैली में छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर लोगों को मतदान में भाग लेने व लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की. बीडीओ ने लोकतंत्र के इस महापर्व के महत्व से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आपके मतदान से ही देश में सशक्त होगा.