बरवाडीह : प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि सिंगल विंडो सेंटर परिसर में गुरुवार को प्रखंड के 59 कूप लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट का वितरण किया गया. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश रौशन कुजूर, मुखिया मुंद्रिका सिंह, पूर्व मुखिया हुलास सिंह व जनसेवक देव लाल राम ने किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया.
श्रीकुजूर ने कहा कि मंगरा पंचायत के सात, हरातू के पांच, खुरा के पांच, मोरवाई के दो, चुंगरु के पांच, छिपादोहर, छेंचा व उक्कामांड़ के एक-एक किसानों के बीच वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि बरवाडीह पंचायत में एक भी कूप निर्माण पूरा नहीं होने से किसी भी लाभुक को पंप सेट नहीं मिल पाया है.