मृतक की पहचान हुटाप पंचायत अंतर्गत बोरसीदाग गांव निवासी सिनोद लोहरा के रूप में की गयी
Advertisement
पुल से गिरी बाइक, एक की मौत, एक घायल
मृतक की पहचान हुटाप पंचायत अंतर्गत बोरसीदाग गांव निवासी सिनोद लोहरा के रूप में की गयी चंदवा : गुरुवार की रात सीएमएम (चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज) पथ स्थित एक महुआ गांव के समीप टेढ़की पुलिया के नीचे एक अनियंत्रित बाइक गिर गयी. इसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार ललन मुंडा (गुरीटांड़, […]
चंदवा : गुरुवार की रात सीएमएम (चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज) पथ स्थित एक महुआ गांव के समीप टेढ़की पुलिया के नीचे एक अनियंत्रित बाइक गिर गयी. इसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार ललन मुंडा (गुरीटांड़, चंदवा) गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हुटाप पंचायत अंतर्गत बोरसीदाग गांव निवासी सिनोद लोहरा के रूप में की गयी.
सिनोद टोरी अनलोडिंग स्टेशन में बॉक्साइट अनलोडर के रूप में काम करता था. इसके अलावा वह छत सेटरिंग का भी काम करता था. ललन ने बताया कि सिनोद का मिक्सचर मशीन प्रतापीटांड़ गांव में था, उसे वहां से चंदवा लाना था. इस काम के लिए वे लोग माल्हन गये थे. रात में वे लोग बाइक पर सवार हो चंदवा की ओर लौट रहे थे. एक महुआ गांव के पूर्व ही उक्त पुलिया के समीप तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गयी.
तेज गति के साथ बाइक पुल से नीचे जा गिरी. ललन ने बताया कि घटना के बाद वह बेसुध हो गया. कुछ देर बाद होश आया तो देखा सिनोद की मौत हो चुकी है. उसने घटना की जानकारी परिजनों व आसपास के लोगों को दी. रात में ही परिजन घटनास्थल पहुंच सिनोद के शव बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद बोरसीदाग गांव में सन्नाटा पसरा है. सूचना के बाद माकपा के लोग मृतक के घर पहुंच सांत्वना दी. प्रखंड प्रशासन से तत्काल अनाज के रूप में मदद की अपील की है. बताते चले कि सिनोद की तीन बेटी व एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement