24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर खोजे गये अनंत

अनंत चतुर्दशी पर मंदिरों में लोगों ने सामूहिक पूजा की लातेहार : जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंडों में अनंत चतुर्दशी की पूजा हर्षोल्लास के साथ हुई. इस दौरान लोगों ने भगवान विष्णु की पूजा की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों एवं आवासीय प्रतिष्ठानों में लोगों को सामूहिक रूप […]

अनंत चतुर्दशी पर मंदिरों में लोगों ने सामूहिक पूजा की

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंडों में अनंत चतुर्दशी की पूजा हर्षोल्लास के साथ हुई. इस दौरान लोगों ने भगवान विष्णु की पूजा की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों एवं आवासीय प्रतिष्ठानों में लोगों को सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करते देखा गया.

शहर के थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजा हुई. लघु सिंचाई विभाग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में पंडित संतोष मिश्रा एवं श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पुजारी राजेश कुमार पाठक के सानिध्य में पूजा अर्चना की गयी.

महुआडांड़ : शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था. पुरोहित राजेश पाठक ने पूजा करायी.

बरवाडीह : प्रखंड के पहाड़ी मंदिर व पंचमुखी मंदिर समेत कई अन्य स्थानों में सामूहिक रूप से अनंत पूजा हुई. पूजा को लेकर दो दिनों से यहां बाजार में काफी चहल पहल थी. दो रुपये से लेकर 20 रुपये तक के अनंत की बिक्री हुई. खीरा प्रति पीस दस रुपये बिका. पहाड़ी मंदिर में पुरोहित गिरधारी मिश्रा और बबलू मिश्रा ने भगवान विष्णु की कथा कही. पंचमुखी मंदिर में राकेश मिश्रा ने पूजा अर्चना संपन्न करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें