चंदवा : शहर में जहां एनएच-99 पर गैराज लेन के समीप सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के बाद सड़कों का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. इस दिशा में प्रखंड समेत जिला स्तर के पदाधिकारी भी मुखर नहीं हो रहे हैं. एनएच विभाग के अधिकारी भी सुस्त पड़े हैं.
लुकूइयां गांव के समीप सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. बोदा गांव से प्रतिदिन सैकड़ों लोग मजदूरी समेत अन्य कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यालय आते हैं. सड़क की स्थिति देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्जनों ग्रामीण गिर कर घायल हो जाते हैं. बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है. सांसद व विधायक भी ग्रामीण सड़क की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार से इस दिशा में सार्थक पहल की मांग की है.