लातेहार : जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में सोमवार को भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने भाजपा को एक नयी ऊंचाई दिलायी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत करने का काम किया था. इसके पूर्व सभी ने उनके प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद पांडेय, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याणी देवी, रामधनी सिंह, रघुपाल सिंह, मो महताब आलत, गणेश प्रसाद, वंसी यादव, मिट्ठू सिंह, अनिल प्रसाद, अंकित पांडेय, प्रमोद प्रसाद, अरुण उपाध्याय, विकास कुमार, शीला देवी, सुकन्या देवी, रानी देवी, अर्पणा सिंह, आशा देवी, रिया देवी, तारा देवी मंजू देवी आदि उपस्थित थे.