महुआडांड़ : नेतरहाट पंचायत का करमखाड़ गांव महुआडांड़ मुख्यालय से दक्षिण दिशा की ओर 18 किलोमीटर दूर चारो तरफ पहाड़ व जंगलों के बीच बसा है. इस गांव 20 घरों की लगभग 80 लोगों की आबादी है. गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे कुल नामांकित 16 बच्चे है. जिसमें से मात्र तीन बच्चे का ही […]
महुआडांड़ : नेतरहाट पंचायत का करमखाड़ गांव महुआडांड़ मुख्यालय से दक्षिण दिशा की ओर 18 किलोमीटर दूर चारो तरफ पहाड़ व जंगलों के बीच बसा है. इस गांव 20 घरों की लगभग 80 लोगों की आबादी है. गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे कुल नामांकित 16 बच्चे है. जिसमें से मात्र तीन बच्चे का ही बैंक में खाता खुला हुआ है.
स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में सोलर टंकी तो लगा दिया गया है, लेकिन मोटर नहीं लगाया गया. इस कारण पानी टंकी में चढ़ पाता है. पास में चापाकल है जो सुखा हुआ है. स्कूल भवन भी जर्जर स्थिति में है.
इस संबंध मे स्कूल के प्राचार्य फिलिप्स कुजूर ने बताया कि बच्चों के खाते उनके आधार कार्ड मे नाम गड़बड़ी के कारण नहीं खुल पा रहे हैं. 15 दिनों पहले सोलर पानी टंकी लगाया गया है है, जिसमें मोटर नही है. कुएं में चापाकल लगाया गया है, जो हमेशा सुखा रहता है.