Advertisement
चंदवा : शनिवार की रात भर हुई बारिश के बाद नदी व बांध का जल स्तर बढ़ा, टोरी स्टेशन की चहारदीवारी प्लेटफॉर्म पर गिरी
चंदवा : शनिवार को रात भर हुई बारिश के बाद टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चहारदीवारी रविवार तड़के भरभरा कर गिर पड़ी. घटना तब हुई जब यहां से टाटा-जम्मूतवी ट्रेन गुजरी थी, हालांकि हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ. इससे रेलवे के कार्यों की पोल खुल गयी. गौरतलब है कि टोरी […]
चंदवा : शनिवार को रात भर हुई बारिश के बाद टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चहारदीवारी रविवार तड़के भरभरा कर गिर पड़ी. घटना तब हुई जब यहां से टाटा-जम्मूतवी ट्रेन गुजरी थी, हालांकि हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ. इससे रेलवे के कार्यों की पोल खुल गयी. गौरतलब है कि टोरी रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाया गया है.
मॉडल स्टेशन का निर्माण यहां कराया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से लगातार यहां रेल अधिकारियों, इंजीनियरों का निरीक्षण व जायजा होता रहा है. हर बार अधिकारी व इंजीनियर कार्य से संतुष्ट होते थे. बावजूद इसके पहली बारिश में ही प्लेटफार्म परिसर की बाउंड्री भरभरा कर गिर पड़ी. हादसे की जानकारी के बाद माकपा के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर का जायजा लिया. घटिया कार्य के बाबत आवाज बुलंद की. ऐसे काम करनेवाले संवेदक, इंजीनियर व अन्य लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. कहा कि अगर रेलवे का काम ऐसा घटिया होता तो सैकड़ों जान कैसे सुरक्षित रहेंगे. कुछ दिनों पूर्व ही आरपीएफ बैरक का उदघाटन करने रेलवे जीएम आये थे. बैरक भी नया बनाया गया है. टोरी स्टेशन परिसर में कराये गये कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
बारियातू :डायवर्सन डूबा, घंटों फंसे कई वाहन
बारियातू : एनएच 99 स्थित गोनिया तीन मुहान के समीप मानत नदी पर बन रहे पुल का डायवर्सन शनिवार की रात हुई तेज बारिश के बाद डूब गया. रविवार की सुबह तक डायवर्सन डूबा रहने से कई वाहन घंटों फंसे रहे. पिछले वर्ष भी उक्त डायवर्सन बारिश के दिनों में बह गया था. आये दिन यहां वाहन जाम में फंसते हैं. बावजूद एजेंसी को इसकी जरा भी चिंता नहीं है. डायवर्सन काफी घटिया तरीके से बनाया गया है. सिर्फ मिट्टी व मोरम के बल पर वाहन पार कराये जा रहे हैं. उक्त कार्य नेशनल हाइवे योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 हजारीबाग प्रमंडल से कराया जा रहा है. संवेदक गुप्ता कंस्ट्रक्शन है. पुल निर्माण में काफी शिथिलता बरती गयी है. डायवर्सन बारिश के पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बहने से चतरा, रांची मुख्य पथ पूरी तरह से बंद हो जायेगा. रविवार की सुबह दस बजे के बाद यातायात सामान्य हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement