महुआडांड़ : यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने चटकपुर निवासी रूपेंदर कुमार को गिरफ्तार को जेल भेज दिया. चटकपुर की एक युवती ने महुआडांड़ थाना में रूपेंदर कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के बाद एसडीपीओ रतिभान सिंह ने आरोप को सही पाया.
इस संबंध में एसडीपीओ रतिभान सिंह ने बताया कि दोनों चटकपुर के रहने वाले हैं. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला और दोनों घर से भागकर कई दिनों तक छत्तीसगढ़ के कुशमी में रहने लगे. इसी दौरान आरोपी शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और युवती गर्भवती हो गयी, जिसने एक बच्चे को जन्म दिया. युवती ने कई बार शादी के लिए युवक पर दबाव बनाया, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. रूपेंदर ने महुआडांड़ लौट कर दूसरी शादी कर ली. युवक को जेल भेज दिया गया है.