लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में जिले के सभी सभी बीडीओ के साथ बैठक की. उन्होंने परिवर्तित हुए मतदान केंद्रों में सुविधाएं बहाल कर मतदान कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
मतदान कर्मियों को हर सुविधा देने का निर्देश
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में जिले के सभी सभी बीडीओ के साथ बैठक की. उन्होंने परिवर्तित हुए मतदान केंद्रों में सुविधाएं बहाल कर मतदान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्रों में पहले मतदान करने को भी सुनिश्चित करने तथा सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा […]
उन्होंने दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्रों में पहले मतदान करने को भी सुनिश्चित करने तथा सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा मानक सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही. उन्होंने मतदान कराने को लेकर भेजे गये इवीएम एवं वीवीपैट को कलस्टर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करवाने एवं मतदान कर्मियों को हर सुविधा मिले इसको लेकर भी निर्देश दिया.
उन्होंने मतदान के दिन बनाये गये सभी रनरों को पहचान पत्र देने का निर्देश दिया. डीसी ने मतदान केंद्रों पर किये जा रहे वेबकास्टिंग समेत चुनाव संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, बीडीओ गणेश रजक, दिनेश कुमार, प्रीति किस्कू, अरविंद कुमार, श्रवण राम, महेंद्र रविदास, संजय यादव, मुमताज अंसारी, नंदकिशोर कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
कलस्टर व बूथों पर की कमी को ठीक करें
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार तथा डीडीसी माधवी मिश्रा ने बीएलओ को कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया. उपायुक्त ने बीएलओ को बताया कि फोटो युक्त वोटर स्लीप को 25 अप्रैल तक सभी मतदाताओं तक पहुंचाना आवश्यक है.
इस दौरान उन्होंने बीएलओ को मतदान के दिन अपने-अपने बूथों पर खड़ा रह कर मतदान करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कलस्टरों का निरीक्षण कर रिर्पोट बीडीओ को सौंपने, कलस्टर तथा बूथों पर की कमी को ठीक करने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी आगमन रिर्पोट भी सौंपने एवं मतदान कर्मियों को कलस्टर तथा बूथों पर हर संभव सहयोग करने को लेकर निर्देशित किया. उपायुक्त ने दिव्यांगों को वाहनों से बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था करने समेत अन्य कार्य में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना व उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement