लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ऑब्जर्वरों को उनके दायित्वों का पाठ पढ़ाया एवं जिम्मेदारी लेते हुए कार्य का सफल निष्पादन करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य काफी दायित्व भरा है इसे पूरी ईमानदारी से निभायें. उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने आब्जर्वरों को प्रशिक्षण में सीखी बातों को कार्यशैली में उतार कर चुनाव कार्य सफल करने की बात कही. उन्होंने चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की बात कही. प्रशिक्षण के दौरान माइको आब्जर्बरों को मॉक पोल समेत अन्य निर्वाचन संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग समेत अन्य कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.