दूसरे दिन भी गांव नहीं लौटे पीरी गांव के ग्रामीण
लातेहार : गारू थाना क्षेत्र के पीरी गांव के शिव गुरु शिष्य परिवार के सदस्य दूसरे दिन सोमवार को भी अपने गांव नहीं लौटे. सभी उपायुक्त आवास के सामने स्थित सोमेश्वर साईं मंदिर में शरण लिये हुए हैं. साईं मंदिर समिति एवं गुरु शिष्य परिवार ने दूसरे दिन ग्रामीणों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की. ज्ञात हो कि गत 13 जून को पंचायत बुला कर 13 शिव गुरु परिवारों को गांव में घुसने एवं रहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
सदस्यता या गांव छोड़ने का फरमान : पीरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गारू थाना क्षेत्र के कुकु एवं मखनपुर गांव में भी तनाव की खबर आने लगी. यहां भी दबंगों द्वारा शिव गुरु शिष्यों पर कहर बरपाने की खबर है. बीते रविवार को कुकु एवं मखनपुर में पंचायत बुला कर शिव गुरु परिवार के सदस्यों को सदस्यता छोड़ने अथवा गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया है. इस तरह के फरमान के बाद थाना क्षेत्र के कई अन्य गांवों में भी तनाव व्याप्त है. दहशत के कारण कई गांवों में शिव गुरु चर्चा तीन दिन से प्रभावित है.