बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में रविवार की रात ट्रक के खलासी प्रकाश यादव (19) को ट्रक ने रौंद दिया. इससे खलासी की मौके पर मौत हो गयी.
रविवार की रात वह अपने ट्रक से नीचे उतर रहा था, तभी वहां से गुजर रहे दूसरे ट्रक ने प्रकाश को रौंद दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 6 बजे से पिंडारकोम तेतरियाखाड़ पथ को जाम कर कोलियरी का सभी उत्पादन ठप करा दिया. प्रदर्शनकारी 10 लाख मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे.