लातेहार/ चंदवा : ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत चयनित गांव में केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार गुरुवार को चंदवा प्रखंड के हुटाप गांव पहुंचे. उपायुक्त श्री कुमार ने हुटाप गांव स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया एवं ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होने की अपील ग्रामीणों से की.
Advertisement
ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांव है हुटाप
लातेहार/ चंदवा : ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत चयनित गांव में केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार गुरुवार को चंदवा प्रखंड के हुटाप गांव पहुंचे. उपायुक्त श्री कुमार ने हुटाप गांव स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया एवं ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू हुए. मौके […]
उपायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की बात कही. इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि जिले के कुल 227 गांव ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित किया गया है जिसमें हुटाप गांव भी है. हुटाप गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना का लाभ दिया जायेगा. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा अगर किसी योजना में कोई अवैध राशि की मांग करे तो बतायें. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत पाठक, मुखिया सरस्वती देवी, जनसेवक अरविंद पांडेय व आशीष पांडेय आदि उपस्थित थे.
भूख से हुई मौत, तो नपेंगे अधिकारी
हुटाप गांव में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि गांव में किसी की मौत भूख से नहीं होनी चाहिए. यदि भूख से किसी की मौत होती है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत की मुखिया पर जबावदेही तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले के 115 पंचायत में दस-दस हजार रुपये दिए जा रहे है ताकि गांव में रहने भूखे लोगों को तत्काल राशन दिया जा सके.
ग्रामीणों के बीच हुआ बीज का वितरण
उपायुक्त ने मूंगफली के 18 क्विंटल बीज का वितरण किया. बीजों का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण स्वावलंबी बनें. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिये जानेवाले बीजों के बारे में जानकारी दी.
2022 तक सभी लोगों का बनेगा घर
उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि सरकार ने 2022 तक सभी ग्रामीणों को पक्का का मकान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ग्रामीणों को घर बनाने के कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी जिन लोगों का नाम सूची में आया है उनका मकान बनाया जा रहा है. जबकि 2022 तक शेष सभी लाभुकों का मकान बना दिया जायेगा.
ऑन स्पॉट किया समस्या का समाधान
मौके पर ग्रामीणों ने गांव में पानी की व्यवस्था करने, विद्यालय में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होने, पटवन के लिए तालाब एवं बांध की मरम्मत करने समेत अन्य कई समस्याएं रखी. इस पर उपायुक्त श्री कुमार ने कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया और बीडीओ को अन्य समस्याओं को लेकर निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement