18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण की रक्षा मानव जीवन के लिए आवश्यक

पेड़ लगाना ही नहीं है, बल्कि उसका संरक्षण भी जरूरी: उपायुक्त लातेहार : विधायक प्रकाश राम ने कहा जिस प्रकार हम पर्यावरण को असंतुलित कर रहे हैं, अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में जीवन के लिए संकट पैदा हो जायेगा. पेड़ व वनों की सुरक्षा हमारी जवाबदेही होनी चाहिए. विधायक श्री राम […]

पेड़ लगाना ही नहीं है, बल्कि उसका संरक्षण भी जरूरी: उपायुक्त

लातेहार : विधायक प्रकाश राम ने कहा जिस प्रकार हम पर्यावरण को असंतुलित कर रहे हैं, अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में जीवन के लिए संकट पैदा हो जायेगा. पेड़ व वनों की सुरक्षा हमारी जवाबदेही होनी चाहिए. विधायक श्री राम दो जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे.
शहर से सटे कोमो गांव स्थित ओरंगा नदी के तट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम ने कहा कि विगत 20-30 सालों में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की गयी है. लातेहार के आसपास घने जंगल थे, लेकिन आज जंगल समाप्त हो गये हैं. वनों की इस कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो गया है. इससे पहले विधायक श्री राम के अलावा उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसे बचाना भी आवश्यक है. झारखंड में लातेहार जिला को प्रकृति ने खूब संवारा है यहां के जंगल, नदी एवं पहाड़ की खूबसूरती देखते ही बनती है. लेकिन जिले में प्रकृति के इन धरोहरों का दोहन किया जा रहा है जो जीवन के लिए खतरा पैदा कर रहा है.
उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि वन महोत्सव की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब यहां उपस्थित हर एक व्यक्ति पेड़ लगाने का संकल्प लेगा. इस कार्यक्रम की सफलता में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. श्री सिंह ने लोगों से अपील की कि सिर्फ पौधे ही नहीं लगाये बल्कि इसकी सुरक्षा भी करें. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री कंबोज ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए राज्य के सभी 24 जिलों के 24 नदियों के तट पर नौ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नदी के किनारे पेड़ लगाने से न सिर्फ नदियों के अस्तित्व की रक्षा होगी वरन जल स्तर भी ऊपर आयेगा. कार्यक्रम को जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव व सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया. इससे पहले भोला शरण डीएवी स्कूल के छात्र व छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर सरयू प्रसाद सिंह, जिला 20 सूत्री समिति सदस्य रामप्यारे प्रसाद, नसीम अहमद, मुखिया लाखो देवी, सूरज मिश्रा, झाविमो जिला अध्यक्ष समशुल होदा, अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार साहु, अहद खान, जावेद अख्तर आदि उपस्थित थे.
विधायक एवं उपायुक्त ने किया पौधरोपण
नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण अभियान के तहत वन विभाग की ओर से कोमो गांव स्थित ओरंगा नदी के तट पर विधायक प्रकाश राम, उपायुक्त राजीव कुमार,उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी वेदप्रकाश कंबोज ने पौधरोपण किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel