लातेहार : राज्य दिव्यांगता आयुक्त सतीश चंद्र ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने से वे भी वह मुकाम हासिल कर सकते है, जो अन्य लोग करते है. उक्त बातें श्री चंद्र ने शहर बहुउदेश्यीय भवन में दिव्यांगों के लिए आयोजित चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर
Advertisement
दिव्यांगता अभिशाप नहीं : सतीश कार्यक्रम. चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर लगा
लातेहार : राज्य दिव्यांगता आयुक्त सतीश चंद्र ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने से वे भी वह मुकाम हासिल कर सकते है, जो अन्य लोग करते है. उक्त बातें श्री चंद्र ने शहर बहुउदेश्यीय भवन में दिव्यांगों के लिए आयोजित चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर में कहीं. […]
में कहीं.
श्री चंद्र ने कहा कि समाज के कुछ नकारात्मक सोच रखने वाले लोग ही दिव्यागों का तिरस्कार करते है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति दिव्यांगता के दौर से गुजरता है. उन्होंने दिव्यांगों के प्रति सकारत्मक सोच रखने की अपील की. इस दौरान श्री चंद्र ने दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. बताया कि झारखंड सरकार द्वारा नि:शक्तता एक्ट 2018 लागू कर दिव्यांगों को प्रत्येक सरकारी योजनाओं में पांच प्रतिशत का आरक्षण निर्धारित किया गया है. डीआरडीए निदेशक संजय भगत ने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं है,
आज दिव्यांग भी समाज में अपना योगदान दे रहे है. कहा कि दिव्यांग अपने अंतर आत्मा से सभी कार्य करने में समक्ष होते है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिशा कुमारी ने विभाग स्तर पर संचालित हो रहे योजनाओं के बारे में बताते हुए दिव्यांगों को इसका लाभ देने बात कही. मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डाॅ मुरारी झा, चिकित्सक डाॅ आरपी शर्मा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना साहू, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, शिवशंकर ठाकुर, नपं अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी एनके झा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान: दिव्यांगों के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवालों में लव गोप, केदार यादव, काशी यादव, कामेश्वर, आरती देवी, राजेंद्र कुमार मिस्त्री के नाम शामिल हैं. सभी दिव्यांगों को राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने सम्मानित किया.
दिव्यांगों के बीच बांटी
गयी ट्राइसाइकिल
शिविर में दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल बांटी गयी. बिहारी प्रजापति, बबलू भगत, कामेश्वर यादव, राजू राम, रवि कुमार, विनय कुमार सिंह समेत 20 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. ट्राइसाइकिलों का वितरण राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने किया.
ऑन द स्पॉट कार्रवाई
की गयी
चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर कार्यक्रम में राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद के समक्ष कार्यक्रम में शामिल दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस पर श्री चंद्र ने ऑन द स्पॉट समस्या समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement