14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास

जिला स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू लातेहार : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड व लातेहार जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्टेडियम में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू हई. उद्घाटन नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद जीतेंद्र पाठक व सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार […]

जिला स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू

लातेहार : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड व लातेहार जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्टेडियम में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू हई. उद्घाटन नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद जीतेंद्र पाठक व सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास के होता है. सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि अब संसाधनों की कमी नहीं है, खिलाड़ी अगर चाहे तो अपना 100 प्रतिशत देकर लातेहार समेत झारखंड व देश का नाम रोशन कर सकते है.
मौके पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय लातेहार की शिक्षिका उषा कुजूर, उमेश भारतेंदम, उत्क्रमित उवि के शिक्षक सुबोध प्रसाद, संत जेवियर एकेडमी लातेहार के शिक्षक समेत कई लोग उपस्थित थे. दो दिवसीय प्रतियोगिता में लातेहार व मनिका प्रखंड के उच्च विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे है. बालक वर्ग में अंडर-17 व अंडर-14 और बालिका वर्ग में अंडर-17 की टीम भाग ले रही है. संचालन प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने किया. उद्घाटन मैच अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लातेहार बनाम राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय लातेहार के बीच खेला गया. इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय लातेहार ने 2-0 से जीत हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें