शहर के कई रिहायशी फ्लैटों में नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था
Advertisement
सात दिनों से जलापूर्ति नहीं पेयजल के लिए हाहाकार
शहर के कई रिहायशी फ्लैटों में नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था लातेहार : लातेहार शहरी क्षेत्र में पिछले सात दिनों से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जलापूर्ति नहीं होने के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. शहर के कई फ्लैटों में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था के अलावा अन्य कोई […]
लातेहार : लातेहार शहरी क्षेत्र में पिछले सात दिनों से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जलापूर्ति नहीं होने के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. शहर के कई फ्लैटों में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था के अलावा अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को 20 रुपये प्रतिभार पानी खरीद कर उपयोग करना पड़ रहा है. पीएचइडी कर्मियों का कहना है कि रुक-रुक कर बिजली की आपूर्ति होने की वजह से पानी टंकी तक नहीं चढ़ पा रहा है और यहां पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जलापूर्ति के अभाव में शहर के विभिन्न मुहल्लों में पानी लेने वालों की सुबह से ही कतार लग जा रही है.
मालूम हो कि वर्तमान में शहर के सभी वार्डों में एवं प्रस्तावित अन्य वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सप्लाई व्यवस्था महीने में महज चार पांच दिनों तक ही दुरुस्त रहता है. शेष दिनों लोगों को खरीद कर ही पानी पीना पड़ता है.
गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा जल-कर एवं शुल्क पांच रुपये प्रति माह से बढ़ा कर 120 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है, लेकिन लोगों को पानी पहले से भी कम दिया जा रहा है. गर्मी के दस्तक देते ही प्रत्येक वर्ष यहां पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. नगर निकाय चुनाव में शहरी नागरीय सुविधा बहाल करने का वायदा करने वाले निकाय जन प्रतिनिधि भी इस संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
मोटर दुरुस्त किया गया है: सीतामनी: नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पंपुकल का निरीक्षण किया था और खराब मोटर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. मोटर बना दिया गया है, लेकिन अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है. अब पानी की कोई दिक्कत लोगों को नहीं होगी.
अनियमित बिजली आपूर्ति बनी बाधक
शहर में जलापूर्ति नहीं होने का प्रमुख कारण बिजली की अनियमित आपूर्ति बतायी जा रही है. शहर में बिजली की आंख मिचौनी चरम पर है. महज चार घंटे में आठ-दस बार बिजली आ जा रही है. इसकी वजह से पंपुकल का मोटर जल जा रहा है और पानी टंकी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement