11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : दो वर्ष से वारंटी डीसी को नहीं खोज पायी पुलिस

II सुनील कुमार II लातेहार : जिले के पूर्व मेसो परियोजना पदाधिकारी और वर्तमान में गुमला डीसी श्रवण सोय को पुलिस दो वर्षों से तलाश कर रही है. गबन के एक मामले में सूचक रहे श्री सोय को गवाही नहीं देने पर एसडीजेएम (लातेहार) एसएन बाड़ा की अदालत ने एक अप्रैल 2016 को श्री सोय […]

II सुनील कुमार II

लातेहार : जिले के पूर्व मेसो परियोजना पदाधिकारी और वर्तमान में गुमला डीसी श्रवण सोय को पुलिस दो वर्षों से तलाश कर रही है. गबन के एक मामले में सूचक रहे श्री सोय को गवाही नहीं देने पर एसडीजेएम (लातेहार) एसएन बाड़ा की अदालत ने एक अप्रैल 2016 को श्री सोय के विरुद्ध केस संख्या 219/2010 में गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. वहीं, गवाही नहीं देने के संबंध में पूछे जाने पर गुमला के डीसी और लातेहार के तत्कालीन मेसो पदाधिकारी श्रवण साय ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

क्या है मामला: मेसो परियोजना कार्यालय लातेहार द्वारा वर्ष 2008-09 में जिले के गारू प्रखंड में रहनेवाले आदिम जनजाति वृजिया को पुर्नवासित करने के लिए 28 बिरसा आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. तत्कालीन कनीय अभियंता गुप्तेश्वर राम ने बगैर काम कराये कुल नौ लाख 89 हजार 744 रुपये की निकासी कर ली थी. तत्कालीन मेसो परियोजना पदाधिकारी श्रवण सोय ने मामले की प्राथमिकी गारू थाना में दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें