Advertisement
शौचालय निर्माण की जांच तक दोषी एनजीओ पर प्राथमिकी करें
शौचालय निर्माण की गति देख सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा लातेहार : जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सिर्फ कागजों में ही पूर्ण नहीं करें, बल्कि धरातल पर उतारें, ताकि […]
शौचालय निर्माण की गति देख सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा
लातेहार : जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सिर्फ कागजों में ही पूर्ण नहीं करें, बल्कि धरातल पर उतारें, ताकि योजनाओं का लाभ उठा लोगों को मिले. बैठक में उपायुक्त सबसे पहले एसबीएम एवं अन्य विभागों से बनने वाले शौचालय निर्माण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण की गति को देख कर जिले के सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण किया. वहीं मनिका, बारियातू, महुआडांड़ एवं बरवाडीह की सबसे खराब स्थित को देख बीडीओ को फटकार लगायी. साथ ही कार्य में 15 दिनों के अंदर प्रगति करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में एनजीओ के माध्यम से करवाये गये शौचालय निर्माण की जांच करने एवं दोषी पाये जाने वाले एनजीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिया कि 20 फरवरी तक किसी भी कीमत पर जिला ओडीएफ हो जाने चाहिए. अन्यथा संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों की संविदा समाप्त करने एवं सरकारी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने को लेकर डीआरडीए निदेशक को निर्देशित किया जायेगा.
बैठक के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दिये जाने वाले पोषाहार को नियमित एवं गुणवत्ता पूर्ण देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने गारू के सीडीपीओ को कार्य में लापरवाही करने पर फटकार लगाते हुए सुधरने की चेतावनी दी. सभी केंद्रों में बनने वाले शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत अंतिम व्यक्ति तक राशन मुहैया करवाने की बात कही गयी.
बैठक के दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग,आइसीडीसी, मनरेगा, खनन समेत सभी विभागों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को योजना में गति देने को लेकर निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह,डीआरडीए निदेशक संजय भगत,आइटीडीए निदेशक चंद्रषेखर प्रसाद,एसडीओ जय प्रकाश झा,जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जितेंद्र मुंडा, डीपीएम सचिन साहू, बीडीओ, सीओ समेत सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement