भीम एप व भारत क्यूआर कोड की समीक्षा बैठक
लातेहार : अग्रणी बैंक प्रबंधक सीएसडी पान ने कहा कि कैशलेस लेनदेन बिल्कुल सुरक्षित है. डिजिटल लेने देन को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय भीम एप एवं भारत क्यूआर कोड की एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए श्री पान ने कहा कि डिजिटल लेन देन के लिए आम दुकानदारों एवं ग्राहकों को जागरूक करना आवश्यक है.
लोगों को कैशलेस लेनदेन के लिए प्रेरित करना होगा. भीम एप एवं भारत क्यूआर कोड की जानकारी देना आवश्यक है.मौके पर ई-मर्चेंट मैनेजर रमा कुमारी ने कहा कि अब तक लातेहार जिला मुख्यालय के 150 से अधिक दुकानदारों से संपर्क किया जा चुका है. उन्हें इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि वे बिना ई-पॉश के क्यूआर कोर्ड के जरिए कैशलेस लेन देन का काम कर सकते हैं.
दुकानदारों को बताया गया है कि कैशलेस लेनदेन को और आसान बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने क्यूआर एप निकाला है. दुकानदार अपने नजदीकी बैंक में एक फार्म भर कर इस क्यू-आर कोड को प्राप्त कर सकते हैं और लेन देन कर सकते हैं. इस मौके पर ई-बैंक मैनेजर निरंजन कुमार समेत कई बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.