22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं, बिल लागू कराने की करेंगे बात

महुआडांड़. प्रखंड के आवासीय जनजातीय उच्च विद्यालय परिसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक समीर उरांव की अध्यक्षता में राष्ट्र शक्ति सनातन जिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराना हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसके लिए रघुवर सरकार से धर्मांतरण बिल लागू कराने की बातें […]

महुआडांड़. प्रखंड के आवासीय जनजातीय उच्च विद्यालय परिसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक समीर उरांव की अध्यक्षता में राष्ट्र शक्ति सनातन जिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराना हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसके लिए रघुवर सरकार से धर्मांतरण बिल लागू कराने की बातें करेंगे. पूर्व विधायक समीर उरांव ने कहा कि ईसाई मिसनरियों द्वारा सरना के लोगों का धर्मांतरण कराना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मौके पर प्रवक्ता महरंग उरांव ने कहा कि हमारे सरना के लोग अपने धर्मों को छोड़ कर इसाई धर्म को प्राथमिकता दे रहे हैं. वह सरासर गलत है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो भी व्यक्ति सरना समाज को छोड़कर ईसाई धर्मों को अपनाये है वैसे लोगों को चिह्नित कर आरक्षण का लाभ न दे. हरेंद्र सिन्हा ने कहा कि हमारे आदिवासियों को झूठा प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.

सरना धर्म के लोगों को कहा कि आप सभी अपने सरना धर्म को ना छोड़े अपनी परंपरा को बर्बाद ना होने दें. भाजपा अध्यक्ष अमित नाथ शाहदेव के द्वारा कहा गया कि आप सभी किसी के बहकावे में आकर धर्मांतरण ना करें. तिसले तिवारी ने कहा कि वनवासी कौन है हमारे रामभक्त हनुमान जी थे, हनुमान ने लक्ष्मण जी का प्राण बचाये और राम भगवान का पूर्ण रूप से सहयोग किया . वही सरना का भगवान हनुमान है.

बुनीराम ने कहा कि पितृ पूर्वजों के धरोहर सरना धर्म को ईसाई समाज द्वारा भाई भाई में लड़ाने का कार्य किया जा रहा है. हम सभी आदिवासियों वनवासी हैं हमारे पूर्वज का सम्मान करना चाहिए. मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने महुआडांड़ में इतना बड़ा कार्यक्रमों को सफल संचालन एवं हजारों की संख्या में लोगों को इकट्ठा करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, राजमणि प्रसाद, अजय उरांव, उप प्रमुख सरिता जायसवाल, राधिका देवी, कैलाश प्रसाद, शंभु प्रसाद, बजरंग दल के अध्यक्ष अंकुश जायसवाल, संयोजक सूरज कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें