29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व उग्रवादियों में मुठभेड़. डीआइजी पहुंचे, बोले तीन घंटे तक चलती रही गोलियां

हेरहंज: पुलिस व उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हेरहंज पहुंचे पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने प्रेसवार्ता में कहा कि दो उग्रवादी संगठन के जमा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एसपी व एएसपी के नेतृत्व में अभियान शुरू किया था. पुलिस को देख घात लगाये उग्रवादियों ने गोली […]

हेरहंज: पुलिस व उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हेरहंज पहुंचे पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने प्रेसवार्ता में कहा कि दो उग्रवादी संगठन के जमा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एसपी व एएसपी के नेतृत्व में अभियान शुरू किया था. पुलिस को देख घात लगाये उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है. घायल जवान बिकेश ठाकुर को बेहतर इलाज के लिये रांची भेज दिया गया है. रात एक बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. करीब तीन घंटे तक गोलियां चलती रही.

श्री शुक्ला ने कहा कि रात होने के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि किस संगठन से मुठभेड़ हुई है. सर्च अभियान में फिलवक्त कुछ बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मुठभेड़ उग्रवादियों से हुई है. वहीं कुछ जवानों की मानें तो गलतफहमी में दो पुलिस बल आपस में भिड़ गये. फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

हेलीकॉप्टर से ले जाया गया घायल जवान को
मुठभेड़ स्थल से घायल जवान को सुबह करीब 5.30 हेरहंज लाया गया था. बालूमाथ सीएससी से चिकित्सक डॉ सुरेश राम ने हेरहंज पहुंचकर जवान का उपचार किया. हेलीकॉप्टर के इंतजार में घायल जवान उपचार के बाद करीब तीन घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़ा रहा. घटना की सूचना के बाद झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व आइआरबी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार हेरहंज थाना पहुंचे. घायल जवान से मुलाकात की. इसके बाद घायल जवान के साथ आइआरबी अल्फा कंपनी ए के हेड कांस्टेबल हवलदार ब्रजेश कुमार व हेरहंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी रांची भेजे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें