बेतला. पर्यटन सचिव राकेश शर्मा सोमवार को बेतला पहुंचे. उन्होंने बंद पड़े टूरिस्ट प्लाजा को चालू करने सहित बेतला में पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं का गहन अध्ययन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बेतला में अधिक से अधिक सैलानी पहुंचे इसका विभाग प्रयास कर रहा है.
साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि बेतला आने वाले सैलानियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले. उन्होंने यह भी बताया कि बेतला को पर्यटन स्थल के रूप में ख्याति दूर-दूर तक है, लेकिन यहां सैलानियों को अधिक सुविधा मिले इसका प्रयास किया जा रहा है. जो भी सैलानी बेतला पहुंचे उनका भरपूर मनोरंजन हो, ठहरने, भोजन का उचित व्यवस्था हो, इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. मौके पर जीएम राजीव रंजन, बीडीओ सह सीओ दिनेश कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.