सुरक्षित व नियंत्रित यातायात व्यवस्था पर सेमिनार
लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित व नियंत्रित यातायात व्यवस्था के लिए यह जरूरी है कि सभी यातायात नियमों का पालन सख्ती से करें. उपायुक्त श्री कुमार समाहरणालय के सभागार में गुणवत्ता आधारित यातायात सेवा आधुनिक परिवहन प्रबंधन एवं ऊर्जा एफिशिएंट वातावरण एवं प्राकृतिक अनुकूल भूतल परिवहन सेवा विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, सिकनी कोलियरी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रजंन नाथ शाहदेव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, ट्रक ऑनर अशोक यादव, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, हरिशंकर यादव व शिवशंकर यादव आदि उपस्थित थे. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि अब वाहनों का टैक्स ऑन लाइन भरा जायेगा. उन्होंने यातायात नियमों को विस्तार से बताया. श्री पासवान ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर न सिर्फ दुर्घटना से बचा जा सकता है. साथ ही इंधन व वाहन के कल-पुरजों की भी बचत होती है. मौके पर दुर्घटना बीमा एवं अन्य परिवहन संबंधी जानकारियां दी गयी.