जयनगर. थाना क्षेत्र के भुवालडीह में शुक्रवार को हुई बाइक दुर्घटनाग्रस्त में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भुवालडीह निवासी 26 वर्षीय रामप्रवेश यादव (पिता शिवशंकर यादव) अपने दोस्तों के साथ होली मना कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रामप्रवेश यादव इकलौता पुत्र था. उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी. उसका एक बच्चा भी है.
कंद्रपडीह के युवक की दिल्ली में मौत
जयनगर. थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह निवासी 23 वर्षीय विशुन कुमार 14 मार्च को दिल्ली में पांचवीं मंजिल की बिल्डिंग से गिरने से घायल हो गये थे. उसी दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विशुन दिल्ली में मजदूरी करता था. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है