झुमरीतिलैया. 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सीडी बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर जिला शिक्षा परिषद कोडरमा के तत्वावधान में आयोजित हुआ. शिविर में जिले के छह प्रखंडों से चयनित दो-दो शारीरिक शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे अपने-अपने प्रखंडों में आगे अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सकें. शिविर का उद्घाटन जिला शिक्षा परिषद के कार्यालय सहायक विक्रम परमार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील सिन्हा तथा जिला योग संघ कोडरमा के अध्यक्ष आकाश कुमार सेठ ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि करें योग, रहें निरोग आज केवल नारा नहीं, जनजन की भावना बन चुकी है. योग अब स्कूल, कॉलेज से निकलकर सार्वजनिक स्थलों और ऑनलाइन माध्यमों तक पहुंच चुका है. प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के योग प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान शामिल थे. सभी प्रशिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी गयी कि वे अपने प्रखंड में प्रशिक्षण देकर 21 जून को प्रत्येक सरकारी विद्यालय में योग अभ्यास सुनिश्चित करायें. वक्ताओं ने यह भी बताया कि जूम एप के माध्यम से भी लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. योग आज एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साह से भाग ले रहे हैं. 21 जून को प्रखंड मैदान कोडरमा में जिला स्तरीय भव्य योग दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

