जयनगर. प्रखंड के ग्राम सांथ में देवी मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर रविवार को माता की पिंडी को पूजा-अर्चना के बाद अस्थायी रूप से स्थापित किया गया. इसके पश्चात् मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जायेगा. ग्रामीण महिलाएं एक लोटा जल लेकर माता के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद मत्था टेका. पूजा आचार्य बसंत शास्त्री महाराज, विष्णुकांत पांडेय, पुरोहित अशोक कुमार पांडेय ने कराया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन सिंह उपस्थित थे. स्वागत समारोह के दौरान श्री सिंह ने कहा कि सनातन ही एक ऐसा धर्म है, जो पूरे विश्व की कल्याण की बात करता है. इसी आस्था के कारण हम एक साथ मिलजुल कर रहते हैं. कार्यक्रम को आचार्य बसंत शास्त्री, विष्णुकांत पांडेय, अशोक पांडेय, विनोद बर्णवाल, राम प्रसाद धोबी आदि ने भी संबोधित किया. इधर मंदिर जीर्णोद्धार समिति के शिवशंकर राणा ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद 28 सितंबर को कलशयात्रा निकाली जायेगी. 29 सितंबर को नित्य पूजन और माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा. 30 सितंबर को पूर्णाहुति तथा भव्य भंडारा का आयोजन होगा. मौके पर पूर्व मुखिया बैजनाथ रजक, राम प्रसाद धोबी, शिवशंकर राणा, विनोद आनंद, कैलाश राम, संतोष राणा, महेंद्र राम, मुकेश राम, सुभाष राणा, रामदेव राम, जय राम रजक, सुधीर राम, सुरेंद्र राम, चेतलाल राम, लोकनाथ राम, नीरज कुमार, रामचंद्र रविदास, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

