ePaper

पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर एवं नालसा स्कीम से संबंधित कार्यशाला

24 Jan, 2026 9:56 pm
विज्ञापन
पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर एवं नालसा स्कीम से संबंधित कार्यशाला

कानून में निरंतर हो रहे बदलाव की जानकारी होना जरूरी

विज्ञापन

कानून में निरंतर हो रहे बदलाव की जानकारी होना जरूरी : प्रधान जिला जज कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर एवं नालसा स्कीम से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान जिला जज रमाकांत मिश्रा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में अधिवक्ता, पुलिस, पीएलवी की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसके लिये सभी को कानून में निरंतर किये जा रहे बदलाव एवं अद्यतन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है. जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने पोक्सो एक्ट पर विशेष जानकारी देते हुए इस अधिनियम में हाल के दिनों में हुए बदलाव पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन लोगो में कानूनी जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अत्यंत लाभकारी साबित होगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश ने नये आपराधिक कानून 2023 एवं जेजे एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, किरण कुमारी, मध्यस्थ सुमन कुमारी एवं पैनल अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने भी पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर, नालसा स्कीम सहित अन्य कई कानूनों की जानकारी दी. इस दौरान प्रशिक्षण में मौजूद लोगों ने कई प्रश्न किये, जिसका संतोषजनक जवाब रिसोर्स पर्सन द्वारा दिया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रमाकांत मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पांडेय ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया. मौके पर प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं पारा लीगल वोलेंटियर सहित अन्य लोग मौजूद थे. संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने किया. कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता, विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी, पीएलवी, न्यायालयकर्मी प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार सहित कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPESH KUMAR

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें