डीएवी में भाषण व हैंडबॉल प्रतियोगिता

सभी सदन की तरफ से दो-दो प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का प्रदर्शन किया
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर हिंदी व अंग्रेजी में भाषण तथा राजा राममोहन राय एवं दयानंद सदन के खिलाड़ियों के बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी सदन की तरफ से दो-दो प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपने-अपने विचार रखे. अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की आराध्या सिंह ( राम कृष्ण सदन ) ने प्रथम स्थान, आकृति सिंह ( दयानंद सदन) ने द्वितीय स्थान तथा नवम कक्षा की अनन्या गुप्ता (राजा राम मोहन राय सदन) ने तृतीया स्थान प्राप्त किया. सड़क सुरक्षा विषय पर हिंदी भाषण प्रतियोगिता में अष्टम (रामकृष्ण सदन) की ईशू ने प्रथम स्थान, नाैंवी कक्षा की आभ्या श्री (विवेकानंद सदन ) ने द्वितीय व अष्टम कक्षा की सभ्यता सिंह ( दयानंद सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका पी बी खड़ंगा एवं निधि अंबष्टा ने निभायी. हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजा राममोहन राय सदन एवं दयानंद सदन के बीच खेला गया, जिसमें राजा राममोहन राय सदन विजयी रहा. रेफरी की भूमिका उज्जवल घोष तथा अनिल कुमार ने निभायी. प्राचार्य श्री सिंह ने पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में बच्चों की सहभागिता की प्रशंसा की. भाषण प्रतियोगिता का को-ऑर्डिनेशन वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया. मंच संचालन आराध्या व रिशु ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




