सतगावां. समलडीह स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन राजद नेता सुभाष यादव ने फीता काट कर किया. इस दौरान उन्होंने सतगावां थाना पहुंच वहां धरना दे रही महिलाओं से मिलकर घटना की जानकारी ली. साथ ही महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनके परिजनों को जेल से जमानत दिलाने के लिए खर्च की जिम्मेवारी वह उठायेंगे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषी पर कार्रवाई करने व निर्दोष का नाम हटाने की अपील की. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, ढाब थाना प्रभारी बमबम सिंह, महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी, सतगावां थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एएसआइ रंजीत सिंह, मुखिया अमित कुमार,सरयू प्रसाद यादव ,उपेंद्र यादव, रणधीर यादव, प्रमोद यादव, अशोक यादव, विनोद यादव, प्रवीण यादव, संतोष यादव आदि दर्जनों महिलाएं व पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

