कोडरमा. केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्लैब में किये गये बदलाव के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है. आर्यावर्त एक्सप्रेस पैकर्स एंड मूवर्स के कुलदीप कुमार ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह व्यापार जगत के हित में स्वागत योग्य निर्णय है. कुलदीप ने कहा कि यह कदम व्यापार, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊर्जा और संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

