10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगावां में बारातियों से मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में हुआ विवाह

थाना क्षेत्र के बासोडीह में मंगलवार की रात्रि बाराती के साथ मारपीट, गाली गलौज, जेवर व मोबाइल छिनने तथा बोलेरो का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है.

26कोडपी52 घायल लोग. ——————— मारपीट की घटना के बाद दूल्हे के साथ वापस लौट गए थे बाराती, पुलिस ने किया हस्तक्षेप —————– प्रतिनिधि सतगावां. थाना क्षेत्र के बासोडीह में मंगलवार की रात्रि बाराती के साथ मारपीट, गाली गलौज, जेवर व मोबाइल छिनने तथा बोलेरो का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दूल्हे के चाचा अंगार निवासी हेमराज चौधरी (पिता रामशरण चौधरी) ने सतगावां थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की रात्रि दिलीप चौधरी के पुत्र की शादी में शामिल होने बासोडीह निवासी नवलेश चौधरी के घर बाराती में आये थे. इस दौरान छोटी-मोटी बातों को लेकर मारपीट की गयी. लोगों ने मारपीट कर हेमराज चौधरी, मधुसूदन, सोनू राम, मनोज चौधरी को घायल कर दिया. साथ ही जेवर, मोबाइल ले लिया व बोलेरो का शीशा तोड़ दिया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि उक्त घटना उस समय हुई जब डीजे में लोग डांस कर रहे थे. पहले नवलेश चौधरी का गोतिया उनके बाराती के साथ झगड़ गया और मारपीट, गाली गलौज कर दी. साथ ही कुछ सामान भी छीन लिया. घायल बारातियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां हेमराज चौधरी, मनोज चौधरी व सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद सभी बाराती दिलीप चौधरी के पुत्र जिसकी शादी थी उसे लेकर वापस घर लौट गये. शादी रुक गयी. इस बीच घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम दिलीप चौधरी के पुत्र को अंगार से लेकर वापस बासोडीह पहुंची. बाद में पुलिस की उपस्थिति में शादी संपन्न कराया गया. इसके बाद दूल्हा दुल्हन को विदा कर अंगार भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel