जयनगर. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गयी. तिलोकरी में आयोजन पूजा के दौरान समाजसेवी अरुण राणा ने कहा कि सृष्टि के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा सबसे बड़े और पहले अभियंता हैं. मोहन राणा ने कहा कि पूजा के दूसरे दिन भंडारा का आयोजन किया जायेगा. अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन होगा. पूजा-अर्चना में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर यादव, पंसस प्रतिनिधि इंद्रदेव ठाकुर, श्याम सुंदर यादव, मोहन राणा, शंभु पांडेय, डॉ संजय राणा, सीताराम राणा, मनोज राणा, बासुदेव राणा, अनिल राणा, नीलकंठ वर्णवाल, पिंटू कुमार पांडेय ,सीताराम यादव, राम लखन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

