जयनगर. तिलैया डैम ओपी अंतर्गत चमगुदोखुर्द निवासी गोवर्धन साव की पत्नी की ओर से अपने प्रेमी से मिलकर हत्या कराने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि मनोज साव ने कहा कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. मामले की निष्पक्ष जांच हो. बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता उमेश यादव ने कहा कि दो वर्ष पूर्व इसी गांव के एक युवक की हत्या हुई थी. पुलिस आज तक उस कांड के कोई भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता रविशंकर यादव, मुखिया बीरेंद्र यादव, पंसस रामप्रसाद यादव, युवा समाजसेवी वासुदेव यादव ने भी मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद पंसस रामप्रसाद यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 20 सितंबर को प्रात: 6 बजे से सामुदायिक भवन चमगुदोखुर्द में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

