जयनगर. थाना क्षेत्र के जहांगीर वेल्डिंग दुकान के समीप बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ऑटो (जेएच-12आर-6969) गैस की टंकी लेकर उपभोक्ताओं के घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे से नीचे खेत में जा गिरा. घटना में ऑटो को हल्का नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

