झुमरीतिलैया. दुर्गा पूजा की सप्तमी पर उज्जीवन बैंक शाखा की ओर से कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास ‘प्यार बांटते चलो’ कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया गया. इस दौरान 150 लोगों के बीच पूड़ी, सब्जी और बुंदिया सहित प्रसाद का वितरण किया गया. समिति के मधुसूदन दारुका ने कहा कि दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर जरूरतमंदों के बीच भोजन कराने से जो सुकून मिलता है. शाखा प्रबंधक पीयूष पुष्कर ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यक्रम उज्जीवन बैंक की प्राथमिकता है. मौके पर बिट्टू कुमार, शिवांगी बड़गवे, विनय कुमार, सूरज कुमार, विशाल कुमार, राजेश कुमार, उदय कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

